भारत दौरे में खुली हवा में सांस नहीं ले सकेंगे ओबामा

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी दिल्ली की यात्रा के दौरान फेफड़ों पर बुरा असर पड़ने के डर की वजह से खुले वातावरण में रहने से बचेंगे। कुछ समय पहले अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली की हवा में प्रदूषषण पर एक रिपोर्ट तैयार की थी।

इसमें बताया गया था कि यहां की हवा से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसीलिए ओबामा दिल्ली में खुले वातावरण में नहीं रहेंगे। बराक ओबामा इस बार भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। सूत्रों के अनुसार परेड देखने के लिए वे करीब 2 घंटे लगातार बुलेटप्रूफ केबिन में बैठेंगे। इससे उनकी सुरक्षा भी ठीक रहेगी और वह प्रदूषषण से भी बचेंगे।

हालांकि अमेरिकी दूतावास से इस बात की पुष्टि नहीं की है। वैसे सूत्र यह भी बताते हैं कि दो घंटे के इस लंबे कार्यक्रम से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को आपत्ति है। ओबामा का प्रोटोकॉल उन्हें 20 मिनट ही एक जगह बैठने देता है।

You might also like

Comments are closed.