दिल्ली में युवाओं के हाथ में होगी सिंहासन की चाबी
नई दिल्ली, इस विधानसभा चुनाव में 10,47,922 युवा मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें से 6,42,072 वे मतदाता हैं जो पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे। ये युवा वोटर मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचे, इसके लिए दिल्ली का मुख्य निर्वाचन कार्यालय अधिसूचना जारी होने से पहले ही जद्दोजहद में जुट गया है। वहीं जिला स्तर पर युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान शुरू होने जा रहा है।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार कहते हैं कि चुनावी प्रक्रिया से युवाओं को जोड़ना अधिक महत्वपूर्ण है। इसके लिए अभी से योजना तैयार कर रहे हैं। युवाओं को मतदान से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ऐसे युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाएगा, जिन्होंने वोट नहीं डाला है।
कितनी बढ़ी युवा मतदाताओं की संख्या : विधानसभा चुनाव 2013 में 66 फीसद मतदान हुआ था, जिसमें युवाओं ने 76 फीसद मतदान किया था। इसमें 18-19 की उम्र के युवा शामिल हुए थे। इसमें भी यह अधिक महत्वपूर्ण है कि लड़कियों ने 80 फीसद मतदान किया था। उस समय दिल्ली में 4,05,850 युवा वोटर थे।
गत लोकसभा चुनाव से पहले 22 मार्च को जारी की गई वोटर लिस्ट में 3,37,282 नए युवा मतदाता जुड़े थे। इसके बाद गत 15 अक्टूबर को जारी की गई मतदाता सूची में 1,32,340 युवा वोटर शामिल हुए। वहीं 5 जनवरी को जारी की गई वोटर लिस्ट में भी 1,72,450 युवा वोटर शामिल हुए हैं। 18 से 19 साल के बीच के ये वोटर पहली बार वोट डालेंगे। पिछले विस चुनाव के 4,05,850 युवा वोटर की जगह अब 6,42,072 अतिरिक्त युवा दिल्ली विस चुनाव में वोट डालेंगे।
फिल्मी कलाकार की फोटो भेज बनवा रहे हैं फर्जी वोट
दिल्ली में फर्जी वोट बनवाने के लिए फिल्मी कलाकारों की तस्वीरों का सहारा लिया जा रहा है। इस तरह के 12 मामले सामने आए हैं जिनमें फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री रिया सेन की तस्वीर लगाकर मतदाता पहचान पत्र बनवाया गया है। ऐसा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने चुनाव आयोग से दिल्ली में बड़ी संख्या में फर्जी वोट बनाए जाने की शिकायत की थी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भी इन शिकायतों की पुष्टि करते हुए बताया था कि दो लाख से ज्यादा फर्जी मतदाताओं की पहचान कर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आयोग के आदेश पर जारी मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण के क्रम में 89156 ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें एक ही नाम से अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र बनाए गए थे। वहीं, 120605 ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें फोटो की गड़बड़ी की गई थी।
राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में चार मतदाता पहचान पत्र में अक्षय कुमार की तथा आठ में रिया सेन की फोटो लगी हुई है। इन फर्जी मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से नोटिस भेजा गया है। वहीं, बिजवासन विस क्षेत्र में 15 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिनके नाम दिल्ली व हरियाणा में भी मतदाता सूची में दर्ज हैं।
Comments are closed.