तृणमूल समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री को प्रचार से रोका
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी सियासी घमासान अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को उनके संसदीय क्षेत्र आसनसोल स्थित रानीगंज के एक विद्यालय में स्वच्छता अभियान का प्रचार करने से तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने रोक दिया। घटना से नाराज केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने थाने में तृणमूल समर्थकों के खिलाफ शिकायत की है।
बाबुल शुक्रवार को काफिले के साथ रानीगंज थाना क्षेत्र के जेकेनगर हाईस्कूल (एचएस) के गेट पर पहुंचे तो वहां तृणमूल कार्यकर्ताओं के दल ने उन्हें रोक लिया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद तृणमूल समर्थकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और स्कूल में नहीं जाने दिया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि परीक्षाएं चलने की वजह से केंद्रीय मंत्री को प्रचार की अनुमति नहीं दी गई थी।
हालांकि बाबुल ने आरोप लगाया कि स्कूल के सचिव तृणमूल के नेता हैं, इसलिए उन्हें प्रवेश करने से रोका और गेट बंद कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने रानीगंज स्थित इस स्कूल के प्रधानाध्यापक को कुछ दिन पहले पत्र लिखकर शुक्रवार को 15 मिनट के लिए स्कूल आने की इच्छा जताई थी। गत गुरुवार को स्कूल प्रबंधन कमेटी के सचिव अभय उपाध्याय ने पत्र लिखकर जवाब दिया कि 19 जनवरी तक परीक्षा व नामांकन कार्य चलने के कारण आपके स्कूल आने पर कार्य प्रभावित होगा।
Comments are closed.