प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने गिनाईं 2014 दौरान अपनी सरकार की प्राप्तियां

* नए साल के दौरान और मजबूत इरादे से काम करने का ऐलान

टोरांटो : प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने नए साल की बधाईयां देते हुए अपनी सरकार की पिछले साल 2014 की प्राप्तियों का जिक्र बहुत ही गर्मजोशी से किया है। सरकार की प्राप्तियों की लंबी-चौड़ी सूची का जिक्र करते हुए उन्होंने अपनी सरकार की कारगुजारियों पर काफी गर्व महसूस किया है कि उनकी सरकार ने साल 2014 दौरान कैनेडा व कैनेडा वासियों के लिए समर्पित है, कि काम किया है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे टैक्स में कटौती की तथा टैक्स वापस करवाया। साल 2014 कैनेडा का परिवार को 1100 डॉलर प्रति साल का फायदा हुआ। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पूरे देश में कई नए प्रोजैक्ट शुरू किए तथा कुछ मुकम्मल भी कर लिए गए। न्यू बिल्डिंग कैनेडा फंड तथा अन्य निवेश द्वारा कई बड़े प्रोजैक्ट पूरे किए। सडक़ें बनाईं गईं, पुल बनाए गए, आवाजाही के साधनों को मजबूत किया गया। हवाई अड्डे बनाए गए तथा रेल सेवाओं को और प्रफुल्लित किया गया। यही नहीं, बेरोजगारों के लिए नई नौकरियों की व्यवस्था की गई। प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने बताया कि कैनेडा सरकार ने यूरोपियन यूनियन व कोरिया के साथ व्यापारिक नजरीए से करीबी रिश्ते बनाने के लिए कदम उठाए जिससे बहुत सारे सार्थक नतीजे भी सामने आए। इन देशों के साथ व्यापार की संभावनाओं की तलाश की गई तथा नौकरियों की व्यवस्था का पता लगाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले बजट से सीख लेते हुए 2105 के बजट के बारे में पहले ही एक य ोजना के तहत संतुलन बनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने देश के अंदर व विदेश में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा यकीनी बनाने की ओर कदम उठाए हैं। न्यायपालिका का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने बेकसूर लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने वालों के लिए सख्त कानून बनाए हैं तथा कानून की रक्षा करने वालों की सुरखा तथा अधिकारियों में वृद्धि की है। हार्पर ने कहा कि रूसी फौजों की घुसपैठ को रोकने के लिए कदम उठाए गए तथ ईराक में इस्लामिक स्टेट जिसे आई.एस.आई.एल. कहा जाता है, का मुकाबला किया है। इस जत्थेबंदी से ना सिर्फ र्कनेडा को खतरा है, बल्कि मध्य पूर्व के सभी देशों की इस जत्थेबंदी को खतरनाक मान रहे हैं। हार्पर ने बताया कि उनकी सरकार ने महिलाओं व बच्चों के हकों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर तक अहम भूमिका निभाई है। बचें के स्वास्थ्य व पालन पोषण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार इजराईल की लगातार मदद कर रही है। नए साल की बधाई देते हुए स्टीफन हार्पर ने कहा कि नए साल 2015 के दौरान भी साल 2014 वाली प्राप्तियों की तरह उन्नति में रह कर कार्य किया जाएगा। देश की खुशहाली, उन्नति व सुरक्षा की ओर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्नता भरे कैनेडा को एकजुट रखने की कोशिश की जाएगी।

You might also like

Comments are closed.