नए साल में कर्ज उतारने को पहल देंगे कैनेडियन : सर्वेक्षण

सी.आई.बी.सी. बैंक के लिए किए गए सालाना सर्वेक्षण में बताया गया है कि कैनेडियन नए साल में आर्थिक रूप से कर्ज उतारने को पहल देंगे। नवम्बर 13 से 17 के बीच करवाए गए 1014 नागरिकों पर आधारि इस सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों में सबस से अधिक 22 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह बचत की ओर ध्यान देंगे। 10 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह बिलों को महीने के महीने उतारने को पहल देंगे।
इसके अलावा 9 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह बजट बना कर चलने में निपुणता को पहल देंगे। 5 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह बेहतर सेवा मुक्ति की योजना बनाएंगे।
पिछले 5 सालों से कर्जा उतारने को कैनेडियन पहल देते आ रहे हैं। इस पहल को वर्ष 2008 की आर्थिक तंगी से जोड़ कर देखा जा रहा है। सी.आई.बी.सी. की रिटेल व बिजनैस बैंकिंग की एग्जैक्टिव वाईस अध्यक्ष क्रिस्टीना करेमर ने सावधान रकते हुए कहा है कि लोगों को कर्जा उतारने की चिंता में बेहतर सेवा मुक्ति की योजना को पीछे नहीं पडऩे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक कर्जा उतारने भी चाहिए पर अहम सेवा मुक्ति की योजना को नहीं भूलना चाहिए।
करेमर का कहना है कि बेहतर योजना के लिए कैनेडियनों को बेहतर आर्थिक सलाहकारों के साथ बैक कर योजना तैयार करनी चाहिए।

You might also like

Comments are closed.