सी.पी.सी. भुगतान में हुई 1.8 प्रतिशत की वृद्धि
इंप्लाईमैंट एंड सोशल डिवैल्पमैंट कैनेडा के विभाग ने घोषणा की है कि जनवरी 2015 से सी.पी.पी. (कैनेडा पैनशन प्लान) के चैकों में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। इस वृद्धि से अधिक से अधिक चैक 1065 डॉलर का हो जाएगा। यह नई दरें पूरा साल लागू रहेंगी। उल्लेखनीय है कि यह दरें पिछले पांच साल पर आधारित होंगी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कम से कम साल की पहली तिमाही तक ओल्ड ऐज सिक्योरिटी बैनीफिटस इसी दर पर रहेंगे। जनवरी 2015 से बुढ़ापा पैनशन 563.74 डॉलर तक रहेगी।
साल 2015 में 65 साल से सेवानिवृत्त पैनशन 1065 डॉलर होगी। 65 साल से पोस्ट रिटायरमैंट बैनीफिट 26.62 डॉलर, डिसैबिल्टी पैनशन 1264.59 डॉलर, सरवाईवरज पैनशन 581.13 डॉलर, 65 साल या उससे ऊपर के लिए सरवाईवरज पैनशन 639 डॉलर के अलावा डैथ बैनीफिट्स 2500 डॉलर होंगे।
Comments are closed.