कैनेडा में बर्फबारी व ठंड के कारण मुश्किलें बढ़ीं
टोरांटो : कैनेडा के ज्यादातर क्षेत्र बर्फबारी व ठंड के कारण मुश्किलों से दो-चार हो रहे हैं। कैनेडा में शील लहर इन दिनों कहरा बरपा रही है। नए साल के साथ ही शुरू हुई शील लहर का असर दूर-दूर तक क्षेत्रों में देखा जा सकता है। ब्रिटिश कोलम्बिया के ज्यादातर क्षेत्रों में बर्फ जमी हुई है तथा वैनकुवर में बर्फीले तूफान का असर देखा जा सकता है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों का तापमान शून्य 40 डिग्री से गिर कर शून्य 48 डिग्री हो गया है। टोरांटो के आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश के कारण हुए हादसों में भारी वृद्धि हो गई है।
Comments are closed.