कैनेडा सीरिया एवं ईराक में से 13000 रिफ्यूजी मंगाएगा

* 90 मिलियन डॉलर की राशि सरकार ने की आरक्षित

टोरांटो : अंदरूनी खानाजंगी की मार सह रहे बेघर हुए सीरिया से कैनेडा आते 3 वर्षों में 10,000 रिफ्यूजियों को शरण देगा एवं 3000 ईराकियों के लिए अपने द्वार खोलेगा।

कैनेडा द्वारा दिये गए यह आंकड़े काफी बड़े हैं और यह सभी रिफ्यूजी संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे। सीरिया से आने वाले रिफ्यूजियों की संख्या काफी अधिक है।
सरकार का कहना है कि दुनिया का और ऐसा कोई देश नहीं है जो सीरिया से इतने रिफ्यूजियों के लिए द्वार खोल रहा हो। इमिग्रेशन मंत्री क्रिस अलिग्जैंडर ने कहा कि वे ऐसा करके पीडि़तों की मदद कर रहे हैं और ऐसा करके वे मानवता के लिए सही काम कर रहे हैं। यह सीरियन एवं ईराकी वक्त के मारे हुए हैं।
कैनेडा अब तक 20,000 ईराकियों के घर बसा चुका है और मध्य 2013 से अब तक 1060 सीरियन रिफ्यूजियों का देश में स्वागत किया जा चुका है। अब तक 1275 से ऊपर सीरिया के रिफ्यूजियों के आवेदनों का मान्यता की जा चुकी है एवं हजारों अन्य आवेदनों पर गौर फरमाई जा रही है।
सरकार ने 90 मिलियन डॉलर की अधिक राशि उनके लिए रखी है जो इन दोनों देशों में हिंसा का शिकार हुए है। यह पैसा रेड क्रॉस, संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य मान्यता प्राप्त एजंसियों द्वारा खर्च किया जाएगा।
अलिग्जैंडर ने बताया कि 10,000 सीरियन रिफ्यूजी सरकार एवं निजी संस्थाओं द्वारा कैनेडा में बुलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक अनुमान अनुसार इनमें से 60 प्रतिशत रिफ्यूजी निजी संस्थाओं जैसे कि चर्च गु्रप द्वारा स्पाँसर किये जाएंगे। 40 प्रतिशत का प्रबंध सरकार करेगी एवं पहले भी ऐसा ही अनुपात रहा है।
अब तक सीरियनों को फिर से बसाने में सरकारी सुस्ती की आलोचना होती रही है एवं मंत्री का जबाव है कि वर्ष 2014 में इसमें पहले वर्षों से तेजी रही है जबकि निजी संस्थाओं द्वारा पिछले वर्ष के शुरू में इस प्रति सुस्ती दिखाई गई है।
मंत्री ने यह भी माना कि इन दिनों निजी संस्थाओं के हाथ भी पूरी तरह भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि निजी संस्थाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निपट रही हैं जैसे अफ्रीका जैसे देश भी शामिल हैं।

You might also like

Comments are closed.