…जब बंधक बने आप नेता आशुतोष को दीवार फांदकर भागना पड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रोहिणी इलाके में बैठक के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष को उस समय मुश्किलों को सामना करना पड़ा जब पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग और उनके समर्थकों ने उन्हें बंधक बना लिया। करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से आशुतोष दीवार फांदकर वहां से बाहर निकल सके। गर्ग के समर्थक अपने नेता का टिकट काटे जाने से नाराज थे।
दरअसल, आशुतोष रोहिणी में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग और उनके समर्थक वहां आ धमके। गर्ग ने आशुतोष को मंच पर बोलने नहीं दिया और मंच पर चढ़कर पार्टी को खरी-खोटी सुनाने लगे। गर्ग छात्रों की समस्याओं को भी उठा रहे थे और आशुतोष को धमका रहे थे कि जब तक उनकी बातों का जबाब नहीं मिल जाता उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा।
गर्ग ने कहा कि चाहे जेल जाना पड़े या लाठी खाना पड़े लेकिन वे लोग यहां से नहीं जाएंगे। राजेश गर्ग ने कहा कि पार्टी ने यह कहकर उनका टिकट काट दिया कि वे सक्रिय नहीं हैं जबकि पार्टी के लिए उन्होंने काम किया है और वे जेल भी गए हैं। इस बीच आशुतोष वहां से जाने की कोशिश करने लगे लेकिन गर्ग के समर्थकों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। बाद में किसी तरह आशुतोष वहां से दीवार फांदकर निकल सके।

You might also like

Comments are closed.