मुश्किल में शशि थरूर, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
नई दिल्ली। सुनंदा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से आखिरकार पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए उन्हें वसंत विहार थाने बुलाया गया है। इससे पहले आज दोपहर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने थरूर से जल्द पूछताछ करने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने पूछताछ के लिए कांग्रेसी नेता को नोटिस जारी होने की बात कही थी।
अब तक कई सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर रखा है। इस मामले में कई बयान शशि थरूर के खिलाफ जाते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने सीधे तौर पर थरूर पर आरोप लगाते हुए यहां तक कहा था कि थरूर ने भले ही सुनंदा की हत्या न की हो, लेकिन वह हत्यारे को जानते हैं। सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील के तौर पर उनका कहना था कि वह इस मामले में बिना सबूत के बयानबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन वक्त आने पर सभी तथ्यों को सामने रखा जाएगा।
इसके अलावा सुनंदा की दोस्त और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने भी अपने बयान में थरूर को कटघरे में खड़ा किया है। इसके अलावा पूर्व सपा के राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी उन खबरों का खंडन किया था जिसमें कहा गया था कि सुनंदा ने आत्महत्या की है। उनका कहना था कि सुनंदा जैसी खुशमिजाज महिला कभी इस तरह का कदम उठा ही नहीं सकती है।
Comments are closed.