सऊदी अरब को सताया आईएस का डर, बना रहा हाईटेक दीवार
इस्लामिक स्टेट के आतंकी इराक की सीमाओं से पड़ोसी मुल्कों में घुस कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते एक आत्मघाती हमले में दो सऊदी सीमा सुरक्षा सैनिकों की मौत हो गई थी। सुदूर रेगिस्तानी इलाके में हुए इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी गुट ने नहीं ली, हालांकि, बाद में इस्लामिक स्टेट के अनबर प्रांत की मीडिया विंग ने तस्वीरें जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। बता दें कि इराक और सीरिया में आतंक फैला रहे इस्लामिक स्टेट ने पहली बार सऊदी अरब पर हमला किया है। इसी आशंका के मद्देनजर सऊदी अरब इराक से लगी अपनी 966 किमी सीमा पर ‘हाईटेक दीवार’ बना रहा है।
कहां से कहां तक?
सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह बिन अब्दुल्लाजिज अल-सउद ने पिछले साल सितंबर में इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया था। इसके कुछ समय के अदंर ही इस्लामिक स्टेट ने इराक के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया। मल्टी लेयर बैरियर वाली यह दीवार जॉर्डन, इराक और कुवैत की सीमा पर बनाई जाएगी।
हाईटेक होगी दीवार
78 मॉनिटर टावर
32 रैपिड रिस्पॉंस सेंटर्स
10 मोबाइल सर्विलांस वाहन
8 कमांड सेंटर्स
3 रैपिड इंटरवेंशन स्क्वैड
बॉर्डर बैरियर- 40 वॉच टॉवर। हर एक वॉच टॉवर एयरबस कंपनी द्वारा निर्मित स्पेक्सर 2000 राडार और डे-नाइट कैमरे से लैस
स्पेक्सर 2000 राडार का दायरा
-18 किमी तक धीमे चलने वाले लोगों को।
-22 किमी तक हल्के वाहनों को।
-36 किमी तक ट्रक जैसी गाडिय़ों को।
-27 किमी तक हल्के विमानों को।
-36 किमी तक कम ऊंचाई पर उड़ रहे हेलीकॉप्टर को।
बेल्जियम में दो संदिग्ध ढेर, हाई अलर्ट
बेल्जियम के पूर्वी शहर वेरविए में पुलिस के आतंक विरोधी अभियान में दो संदिग्धों को मार गिराया गया है और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों संदिग्ध जिहादी एक हफ्ते पहले सीरिया से लौटे थे। संघीय अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता एरिक वन डेर स्पाइट ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों और आम जनता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस घटना के बाद से बेल्जियम हाई अलर्ट पर है। बेल्जियम के मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस के अफसरों के मुताबिक, दूसरा पेरिस हमला टल गया। कई रिपोट्र्स में ये दावा किया जा रहा है कि जिहादी देश में पुलिस पर हमले की तैयारी कर रहे थे। स्पाइट ने बताया संदिग्धों ने पुलिस को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। उनके पास अत्याधुनिक हथियार और हथगोले भी थे। पुलिस को हमले की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी शुरू की गई थी। इससे पहले एक संदिग्ध इस्लामी आतंकी को राजधानी ब्रुसेल्स के शेवंटर्न से गिरफ्तार किया गया था।
Comments are closed.