चीन नाव दुर्घटना में भारतीय समेत 22 मरे

बीजिंग। यांगत्सी नदी में नाव डूबने से एक भारतीय समेत 22 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पूर्वी प्रांत जियांग्सू में हुई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद डूबी नाव में आठ विदेशी नागरिक समेत कुल 25 लोग सवार थे। तीन लोगों को बचा लिया गया जबकि इस हादसे में नाव पर सवार भारतीय समेत सभी आठ विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है।

भारतीय की पहचान हरिकृष्णन मणि के तौर पर की गई। वह सिंगापुर में रहते थे। शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि मणि के परिजनों को चीन लाने के प्रयास जारी हैं। भारत के अलावा सिंगापुर के चार और इंडोनेशिया, मलेशिया और जापान के एक-एक नागरिक नाव पर सवार थे।

तकरीबन 30 मीटर लंबी और 368 टन वजन वाली इस नाव को दुर्घटना के 40 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। इसका निर्माण अनहुई बेंगबू शेनझाऊ मशीनरी कंपनी लिमिटेड द्वारा किया गया था। बताया जा रहा है कि कंपनी ने नाव के रूट की जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं दी थी।

You might also like

Comments are closed.