जब ट्विटर पर हुआ ‘वर्ल्‍ड वॉर थ्री’ का ऐलान

न्यूयार्क। सोशल मीडिया पर उस समय खलबली मच गई जब शुक्रवार को ट्विटर पर हैकर्स ने तीसरे विश्व युद्ध का ऐलान कर दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट और एजेंसी यूपीआई के ट्विटर अकाउंट्स को कुछ हैकर्स ने हैक कर लिया। इन अकाउंट्स से इकोनॉमी और आर्मी से जुड़ीं कुछ झूठी खबरें पोस्ट की गईं। हालांकि बाद में इन्हें डिलीट कर दिया गया।
क्या लिखा ट्वीटस में?
यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल के ट्विटर पर पोप के हवाले से लिखा गया कि तीसरा वल्र्ड वॉर शुरू हो गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अकाउंट से ट्वीट किया गया कि फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ ने शांत रहने को कहा है। पोस्ट की प्रवक्ता जेनी टार्टिकोफ ने कहा कि इस हैकिंग की जांच की जा रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट का मालिकाना हक न्यूज कॉर्प के पास है। यूपीआई ने भी इस बारे में अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी किया। वॉशिंगटन से जारी इस बयान में कहा गया कि हमारे ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट को हैक कर लिया गया था और छह झूठी खबरें ट्वीट की गईं। बता दें कि कुछ ही दिन पहले अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड के ट्विटर और यूट्यूब अकाउंट आतंकी गुट आइएस के समर्थकों ने हैक कर लिए थे।

You might also like

Comments are closed.