कैनेडा द्वारा विदेशी वर्कर प्रोग्राम में कटौतियों की तैयारी
टोरांटो : कैनेडा सरकार कच्चे विदेशी वर्करों की आमद घटाने व काम करने वाले अपने राष्ट्रीय सहयोगी देशों के साथ वर्कर समझौतों में संशोधन की तैयारियां कर रही है। ‘ग्जोबल एंड मेलÓ द्वारा प्राप्त दस्तावेजों में खुलासा हुआ है कि प्रधान मंत्री स्टीफन व आवास मंत्री क्रिस एलैगजैंडर में हुई उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान इन कटौतियों में विचार-विमर्श हुआ है। बेशक देशों के कच्चे विदेशी वर्कर प्रोग्राम में पिछले साल बड़ी शोध की गई थीं, पर युवा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया गया। इसी लिए विदेशी वर्करों को मंगवाते समय कैनेडियाई कारीगरों को पहल देने की ओर अनभिज्ञता चलती रही है। उल्लेखनीय है कि युवा वर्ग कच्चे विदेशी वर्कर प्रोग्राम का अहमद हिस्सा हैं।
सरकार 32 सहयोग देशों के साथ समझौतों में शोध को 2016 तक रोक रखेगी, ताकि उन पर अन्य कैनेडियन वर्कर मंगवाने का दबाव डाला जा सके। सरकार के ध्यान में आया है कि कैनेडा जितने विदेशी नौजवान वर्करों को मंजूरी देता है, दूसरे सहयोगी देश इसके मुकाबले बहुत कम संख्या में कैनेडियन नागरिकों को स्वीकार करते हैं। दस्तावेज में इशारा किया गया है कि 2015 में कोटा वही रहेगा पर 2016 में आवा व विदेश मंत्रालय की सलाह से कटौतियां लागू होंगी। सूत्रों के अनुसार साल 2012 में यूथ प्रोग्राम के तहत 58 हजार नौजवान विदेशी वर्कर कैनेडा आए, जबकि सिर्फ 17,731 कैनेडियन नौजवान बाहर गए।
Comments are closed.