कैनेडा पर हमले की धमकी वाली वीडियो की विश्वसनीयता पर उठे सवाल

ओटावा : रविवार को कैनेडियन अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई है कि इस्लामिक स्टेट द्वारा अपने अगले हमले संबंधी एक वीडियो टेप जारी की गई है, जिसमें आने वाले समय में उनके द्वारा पश्चिमी देशों पर हमले किए जाने की पुष्टी की गई है। इन देशों में कैनेडा भी शामिल है। पर एक अमेरिकी खुफिया एजेंसी द्वारा इस वीडियो के असली होने संबंधी सवाल उठाए गए हैं। वाशिंगटन आधारित साईट इंटैलीजैंस ग्रुप की डायरैक्टर रीटा काटज ने कहा कि यह वीडियो एक वर्ष पहले जारी की गई थी। आई.एस.आई.एल. वीेडियो में कटा गया हिस्सा है। यह वीडियो अगस्त व सितम्बर महीने में जारी की गई थी, जिसको एक आई.एस.आई.एल. के मीडियो आऊटलैट द्वारा जारी किया गया था, जो इस ग्रुप से ही संबंधित है। रीटा काटज ने एक ईमेल द्वारा एक ईमेल द्वारा यह कहा कि यह एक ऐसी ही उदाहरण है, जब कानूनी एजेंसियों द्वारा इन संगठनों के बारे में पूरी जानकारी ना होने के कारण उनके संबंधी प्राप्त होने वाली किसी भी बात को बिना जांचें गलत अलार्म जारी कर दिया जाता है। रविवार को इस वीडियो संबंधी पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर स्टीफन बलेनी ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को इस वीडियो के बारे में निर्णय लेने से पहले जांच करने की आवश्यकता है। हाल ही घड़ी में वीडियो में दी गई धमकी की असलियन को जांचा जा जा रहा है तथा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह वीडियो पहले जारी हुई वीडियो का ही हिस्सा हैं या असल में यह धमकी दोबारा दी गई है।

You might also like

Comments are closed.