कैनेडा की सुरक्षा के लिए चुनौति बन रहे तीन आतंकवादी गिरफ्तार
ओटावा : कैनेडा ने पिछले तीन दिनों के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर शक है कि वह सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौति बन सकते हैं।
सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री स्टीफन बलेनी ने बी.बी.सी. टी.वी. ने बीते दिन बताया कि यदि उन पर आतंकवाद से संबंधित आरोप लगाए गए हैं तो माना जाना चाहिए कि वह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा थे।
पुलिस ने सोमवार को सुलीमान मोहम्मद (21) को गिरफ्तार किया है तथा उस पर आतंकवादी गुट की सरगर्मियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। उस पर यह भी दोष लगाया गया है कि शुक्रवार को पकड़े गए जुड़वा भाई (24) के साथ मिल कर उस आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश बना रहा था।
पुलिस के अनुसार कारलोस लारमंड को मांट्रियल राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया।
Comments are closed.