नुपुर शर्मा ने बंदर से की अरविंद केजरीवाल की तुलना
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुकाबले नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतरी नुपुर शर्मा ने केजरीवाल की तुलना बंदर से की है। उन्होंने केजरीवाल पर प्रहार करते हुए उन्हें अवसरवादी तक करार दिया। उनका कहना था कि एक वर्ष के अंदर वह तीन चुनाव लडऩे के लिए चल दिए। यह अवसरवादी नहीं हैं तो और क्या है। उनका कहना था कि वह एक बंदर की ही तरह से एक डाल से दूसरी डाल पर कूद रहे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। केजरीवाल को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल न होने का न्यौता न भेजे जाने पर भी भाजपा ने चुटकी ली है। नुपुर ने इस बाबत कहा कि पिछली बार उन्होंने गणतंत्र दिवस का बॉयकॉट किया था। उन्होंने केजरीवाल के इस फैसले को गैर राष्ट्रवादी बताया है। वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि केजरीवाल शुरू से ही वीआईपी कल्चर के खिलाफ रहे हैं। आज वही गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता मांग रहे हैं। भाजपा का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह आम आदमी का समारोह है। इसमें जो आना चाहेगा, उसको कोई नहीं रोक सकेेगा।
Comments are closed.