अमेरिकी सहयोग से स्मार्ट बनेगा इलाहाबाद
नई दिल्ली। अमेरिका भारत के तीन शहरों को स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए आर्थिक व तकनीकी मदद देने को तैयार हो गया है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, राजस्थान के अजमेर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम को अमेरिकी सहयोग से विकसित किया जाएगा। इस उद्देश्य से रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की ट्रेड व विकास एजेंसी यूएसटीडीए और इन तीनों राज्यों के प्रतिनिधियों के बीच समझौते किये गये। समझौते के मुताबिक अमेरिकी एजेंसी इन तीनों शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सभी तरह के आवश्यक सहयोग देगी। इसके लिए पहले संभाव्यता का अध्ययन करवाया जाएगा, प्रायोगिक योजना तैयार की जाएगी और अमेरिका से विशेषज्ञों का दल भी भारत आएगा। इसके लिए यूएसटीडीए अमेरिकी सरकार की अन्य एजेंसियों जैसे वाणिज्य विभाग, एक्जिम बैंक और अन्य व्यापार व आर्थिक एजेंसियों की भी मदद लेगी। यूएसटीडीए अमेरिकी औद्योगिक संगठनों को भी इन शहरों को तकनीकी व आर्थिक तौर पर सहयोग करने और इनके विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगी। समझौते के मुताबिक उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश की सरकारों की ओर से हर तरह का सहयोग यूएसटीडीए को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस समझौते का स्वागत किया है। सनद रहे कि राजग सरकार ने देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसके लिए चीन, आस्टे्रलिया, जापान समेत तमाम देशों से मदद ली जा रही है। माना जा रहा है कि स्मार्ट सिटी में बदलने से इन शहरों में न सिर्फ हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति सुधरेगी बल्कि लोगों के जीवन स्तर भी बेहतर होगा।
Comments are closed.