अंडे फेंके तो कुमार विश्वास बोले, शाकाहारी हूं, सब्जियां फेंको

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर जनसभा के दौरान रविवार को अंडे फेंके गए। विश्वास दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आप उम्मीदवार नितिन त्यागी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर अंडे फेंके गए।
हालांकि अंडे कुमार विश्वास को नहीं लगे, लेकिन वे मंच तक जरूर पहुंच गए। इस घटना पर कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए अंदाज में कहा, मैं शाकाहारी हूं, मैं अंडा नहीं खाता, मुझ पर कुछ फेंकना है तो सब्जियां फेंकों।
साथ ही कुमार विश्वास ने कहा कि अंडे फेंकने से कुछ नहीं होने वाला और इससे आम आदमी पार्टी के वोट कम नहीं होंगे, बल्कि इससे बढ़ेंगे।
अंडे फेंके जाने की इस घटना के पीछे कुमार विश्वास ने कांग्रेस और भाजपा का हाथ बताया। उन्होंने विश्वास के साथ कहा, अंडा फेंको या कुछ और, जीत तो आप की होगी।

 

You might also like

Comments are closed.