पाक मीडिया ने ओबामा यात्रा पर भारत को चेताया
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई दी है। लेकिन दूसरी ओर पाक मीडिया में ओबामा की भारत यात्रा पर आंखें तरेर रखी हैं। पाक मीडिया ने आरोप लगाया है कि भारत ओबामा दौरे पर पाकिस्तान की नकारात्मक छवि को पेश कर रहा है। साथ ही भारत को इस बात के लिए आगाह किया है कि वह ऐसा करने से बाज आए।
पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लिखा है कि यह समय चुप रहने का है। अखबार के मुताबिक मुश्किल भले हो, लेकिन चुप्पी फिलहाल बेहतर विकल्प है। किसी तरह की सकारात्मक बातचीत के लिए पाकिस्तान और भारत को लगातार और फिजूल की होड़ से दूर रहना होगा। ओबामा यदि भारत के दौरे पर गए हैं तो ये भारत का मामला है। जब ओबामा पाकिस्तान आएंगे तब ये पाकिस्तान और अमेरिका का मामला होगा।
द नेशन अखबार का कहना है कि संभावना है कि अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की अमरीका की ओर से तारीफ किए जाने के बाद पाकिस्तान खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे। अखबार के मुताबिक अमेरिका हमेशा से अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की तारीफ खुले दिल से करता रहा है. इससे पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से खुद को असुरक्षित और असहज महसूस करने लगा है। अखबार ने ओबामा की भारत यात्रा को विदेश नीति में अहम बदलाव का समय बताया है।
Comments are closed.