सीबीआई ने कई एनजीओ पर लगाया फंडिंग की धांधली का आरोप
नई दिल्ली। देश की सबसेस बड़ी जांच एजेंसी सीबीआइ ने देश में काम कर रही लाखों एनजीओ पर गंभीर आरोप लगाया है। सीबीआइ का आरोप है कि देश की ज्यादातर एनजीओ फंडिंग का गलत इस्तेमाल कर रही हैं।
सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में कुल 2468792 एनजीओ रजिस्टर्ड हैं जिनमें 244005 एनजीओ ही जमा खर्च का हिसाब सरकार को देती हैं। इस मामले में अंतिम सुनवाई 5 मार्च को होगी। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि मोदी सरकार फंडिंग की धांधली करने वाली एनजीओ पर नकेल कसेगी। अब ऐसा होता दिखाई भी दे रहा है। उधर आईबी ने 188 ऐसे एनजीओ की लिस्ट तैयार कर गृह मंत्रालय के विदेश विभाग को भेजी है जो विदेशों से पैसा प्राप्त कर रहे हैं।
Comments are closed.