किरण बेदी ने केजरीवाल को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आम आदमी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा है। बेदी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वो मेरी नकरात्मक छवि बना रहे हैं। बेदी ने केजरीवाल से उनकी नकरात्मक छवि बनाने पर जवाब मांगा है।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं। सभी पार्टियों द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें अरविंद केजरीवाल को इमानदार और भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को अवसरवादी कहा था। यह पोस्टर दिल्ली के ऑटो रिक्शा पर लगाए गए हैं। किरण बेदी ने इसी पोस्टर को लेकर केजरीवाल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
आप द्वारा इस तरह की पोस्टरबाजी पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा का कहा था कि दिल्ली की जनता इस बात को बखूबी जानती है कि कौन अवसरवादी है और कौन इमानदार है। इसका फैसला दिल्ली की जनता इस बार विधानसभा चुनाव में कर देगी।

 

 

You might also like

Comments are closed.