ओबामा का भारत दौरा नए युग का सूत्रपात : मोदी
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के सफल भारत दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ओबामा का दौरा भारत-अमेरिका संबंध में नए युग की शुरुआत है। उन्होंने ओबामा को सुखद यात्रा की शुभकामना भी दी। ओाबामा की तीन दिन की भारत यात्र के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी भारत यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत की है।
उधर, ह्वाइट हाउस ने भी भारत में ओबामा की गर्मजोशी से स्वागत के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। ह्वाइट हाउस की ओर से जारी ट्वीट में ओबामा की भारत की यादगार यात्रा और गर्मजोशी से स्वाग त के लिए नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया गया।
मोदी ने अपने ट्वीट में 26 जनवरी को हुई बारिश के दौरान हुई उस असहज स्थिित की भी चर्चा की जब ओबामा ने खुद ही छतरी ले ली थी। इस मामले पर शाहरुख खान की फिल्म का डायलॉग बड़े-बड़े देशों में …..भी चर्चा में है। शााहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे का यह डायलॉग बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं काफी लोकप्रिय हुई थी।
Comments are closed.