तोगडिय़ा ने भरी लाहौर में भगवा ध्वज फहराने की हुंकार

सहारनपुर। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगडिय़ा ने पाकिस्तान व कश्मीर के जेहादियों पर जमकर हमला बोला। अयोध्या में भव्य राममंदिर बनवाने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने लाहौर व रावलपिंडी में भगवाध्वज फहराने की हुंकार भरी। हिंदुओं का खोया वैभव, समृद्धि व सम्मान वापस पाने के लिए संगठित होने का आह्वान किया।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद की स्वर्ण जयंती पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में फायरब्रांड नेता डा. तोगडिय़ा ने कहा कि स्वर्ण जयंती पर दुनिया के 100 देशों व देश में दो लाख स्थानों पर हिंदू सम्मेलन किए जा रहे हैं। हिंदू उत्सव तब मनाएगा जब अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का संकल्प पूरा होगा। लाहौर और रावलपिंडी में भगवाध्वज फहराने की हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि टैंकों में बैठकर लाहौर जाएंगे और फिर हिंदू उत्सव मनाएंगे।
कश्मीर में जेहादियों को कुचलकर चार लाख हिंदुओं की घर वापसी कराएंगे। उन्हेांने गुजरात में पैदा हुए मोहम्मद अली जिन्ना पर भी तल्ख टिप्पणी की। मुसलमानों को हिंदुओं का वंशज बताते हुए डा. तोगडिय़ा ने फारुख अब्दुला व अहमद पटेल सरीखे कई नेताओं को घर वापसी का न्योता दिया। कहा कि तोगडिय़ा उन्हें गले लगाने को तैयार है। हाथ में कलावा बांधकर हिंदू बेटियों को छल रहे जेहादियों को सबक सिखाना होगा। मुजफ्फरनगर में तोगडिय़ा ने पूर्व बसपा सांसद कादिर राना को भी घर वापसी के लिए आने को कहा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम बेटियों को 30 हजार दिए गए। फिर हिन्दू बेटियों को इससे वंचित क्यों रखा गया। संविधान के द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर हिंदुओं का बहुमत तैयार करो। उधर, मेरठ में डा. तोगडिय़ा ने कहा कि पिछले डेढ़ दो हजार वर्ष के इतिहास में ङ्क्षहदुओं को अपमानित ही किया गया है। इसलिए अब ङ्क्षहदुओं को जगाने का समय आ गया है। अब कश्मीर के साथ ही भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद व मेरठ आदि जगहों पर ङ्क्षहदू सुरक्षित नहीं हैं। डा. तोगडिय़ा ने ङ्क्षहदुओं को धर्मातरण न होने देने का संकल्प दिलाया। कहा कि ङ्क्षहदू बेटियों का धर्मातरण नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही ङ्क्षहदुओं का गाय की रक्षा के लिए प्रेरित किया।

 

You might also like

Comments are closed.