मोदी- ओबामा ने रेडियो पर साझा की अपने मन की बात

नई दिल्ली। रेडियो पर नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा ने आज अपने मन की बात की। पहली बार रेडियो पर इस तरह का साझा संबोधन हुआ। नरेंद्र मोदी ने हिंदी में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि बराक का मतलब है, वह जिसे आशीर्वाद प्राप्त है।
रविवार को इस कार्यक्रम की रिकार्डिंग हुई थी। बराक ओबामा ने मन की बात में अपने संबोधन में भारत के लोगों को सबसे पहले नमस्ते कहकर अपने बात की शुरुआत की और कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र हैं।
बराक ओबामा ने गांधी जी की मानव सेवा को ईश्वर सेवा मानने की गांधी जी की शिक्षा को अनुकरणीय बताया। एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि मेरी बेटियां भारत आने को उत्सुक थीं, लेकिन स्कूली परीक्षा में व्यस्तता के कारण नहीं आ पाईं। ओबामा ने कहा कि मेरी बेटियों को भारत की संस्कृति काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटियों को बताऊंगा कि जितना आप जानतीं हैं भारत उतना ही भव्य है।
इस कार्यक्रम के एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान बराक ने उन्हे स्वामी विवेकानंद के भाषण वाली किताब दी थी, यह बात उनके दिल को छू गई थी। मोदी के अनुसार बराक ओबामा ने किताब के प्रमुख हिस्सों को मोदी को पढक़र सुनाया था।

You might also like

Comments are closed.