भाजपा-पीडीपी में बढ़ी नजदीकियां, सरकार संभव
नई दिल्ली। भाजपा और पीडीपी के बीच नजदीकियां काफी बढ़ती नजर आ रही हैं। राजनीतिक जानकार कयास लगा रहे हैं कि सरकार के स्वरूप को लेकर दोनों पार्टियों में बात बन गई है। इसके बाद जल्द ही सरकार का गठन हो जाएगा।
गौरतलब है कि सूत्रों की ओर से पहले ही बताया जा रहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की सरकार बन सकती है। दोनों दलों के बीच बातचीत अंतिम दौर में चल रही थी। सूत्रों की माने तो भाजपा, मुफ्ती मुहम्मद सईद को छह साल के लिए जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री पद देने को राजी हो गई है।
चर्चा तो यहां तक है कि इस संबंध में सईद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी संवाद हो चुका है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की लगभग सारी रुकावटें दूर हो चुकी हैं। घाटी में पहली बार अपना मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रही भाजपा अब उपमुख्यमंत्री पद से संतोष कर लेगी।
यही नहीं, अफस्पा (सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून) और अनुच्छेद 370 पर भी दोनों दल एक सहमति पर पहुंच चुके हैं। लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। अंतिम दौर की बातचीत में अब राज्य विधान परिषद और राज्यसभा की सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो रही है।
विधानसभा चुनाव में पीडीपी को 28 और भाजपा को 25 सीटें मिली हैं। वहीं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के खाते में 15 सीटें आईं और उसकी पुरानी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 12 सीटें मिली हैं। इसके अलावा सात सीटों पर छोटी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को सफलता मिली थी। शुरुआत में भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री की शर्त के साथ नेकां और पीडीपी दोनों के साथ बातचीत शुरू की थी।
Comments are closed.