चीन पहल करे तो वार्ता को तैयार : राजनाथ

लखनऊ । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद को निपटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए चीन को पहल करनी होगी। भारत एक शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण वाला देश है। न तो हम दूसरे के यहां कब्जा करते हैं और न हमला। बड़े से बड़े मुद्दे को बातचीत से निपटाने का प्रयास करते हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री बुधवार को कानपुर में 32वीं वाहिनी आइटीबीपी के महाराजपुर यूनिट के भवन के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से अंतररराष्ट्रीय जगत में हलचल मच गई है।
कुछ देश इस दौरे से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन भारत अपने संबंध सुदूरवर्ती समेत पड़ोसी देशों के साथ मजबूत करना चाहता है। फिर चाहे वह चीन, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान।
पत्रकारों से बातचीत में राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद से अब भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है।
शहादत की कीमत नहीं मांगते जवान
राजनाथ सिंह ने इलाहाबाद में रैपिड एक्शन फोर्स की 101 बटालियन परिसर में चिकित्सालय एवं आफिसर्स मेस का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने कहा कि आरएएफ ने देशवासियों के भरोसे को जीता है। आरएएफ और सीआरपीएफ के जवान कभी भी शहादत की कीमत नहीं मांगते।
ये नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करते हुए अपनी जान गंवा देते हैं। परिवार से दूर महीनों ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां दूरसंचार की व्यवस्था नहीं होती। उनकी इस मुश्किल को दूर करने के लिए जल्द ऐसे इलाकों में 2000 मोबाइल टावर लगेंगे।

 

 

 

 

 

You might also like

Comments are closed.