गोडसे की प्रतिमा लगाने का विवाद गहराया
मेरठ। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद अब और गहरा गया है। प्रतिमा स्थापित करने पर अड़ी अखिल भारत हिंदू महासभा की तैयारी के खिलाफ उत्तराखंड के दर्जा प्राप्त मंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मेरठ-चलो के आह्वान किया है।
महासभा राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को ही प्रतिमा स्थापना पर आमादा है, वहीं उत्तराखंड के राहुल-प्रियंका ब्रिगेड के अध्यक्ष और मंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश आदि से बड़ी संख्या में लोगों को मेरठ लाने का ऐलान किया है। कमिश्नरी के पास धरना-प्रदर्शन होगा। विवाद को बढऩे से आशंकित पुलिस-प्रशासन ने महासभा के कार्यालय शारदा रोड पर, जहां प्रतिमा स्थापित की जानी है, धारा-144 लगा दी है।
उधर, महासभा के महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने कहा कि गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 23 जनवरी को जवाब दाखिल करने का नोटिस मिला था। वकीलों की हड़ताल के चलते 27 जनवरी तिथि मुकर्रर हुई। इस बीच पुलिस ने प्रतिमा स्थल सील कर दिया। बताया गया कि सीजेएम के आदेश हैं। अब हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
Comments are closed.