दिलेर कर्नल की शहादत पर फौलादी सीने भी पसीजे

नई दिल्ली। कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल एमएन राय का आज अंतिम संस्कार (देखें तस्वीरें) किया गया। इससे पहले उनका शव गुरुवार को दिल्ली कैंट लाया गया जहां उनके परिजनों ने अंतिम दर्शन किए। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिवंगत के मासूम बच्चों और बिलखते परिजनों को देख फौलाद सा सीना रखने वाले फौजियों के दिल भी पसीज गए। इस मौके पर सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। यहां ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले कर्नल एमएन राय नौ गोरखा राइफल्स में कार्यरत थे लेकिन फिलहाल राष्ट्रीय राइफल्स में प्रतिनियुक्ति पर थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।
बता दें कि 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर 39 वर्षीय राय और जम्मू पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार सिंह पुलावामा जिले में मंगलवार को एक आतंकी ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे। इस कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए थे। राय को एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। गणतंत्र दिवस पर सम्मान पाने वाले कर्नल ने अगले ही दिन शहादत का तमगा पहन लिया। इससे पहले कर्नल ने अपने व्हाट्स-एप पर स्टेटस डाला था कि जिंदगी में बड़ी शिद्दत से निभाओं अपना किरदार कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे। कर्नल ने जाते-जाते ऐसा काम कर भी दिया उनके जाने के बाद भी उनके लिए तालियां बजती रहेंगी।

You might also like

Comments are closed.