विपक्षी पार्टियां आप कार्यकर्ताओं को दे रहीं लालच: केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी दंगल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अब विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया है कि वो उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लालच देकर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, विपक्षी पार्टियां अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को खरीदने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन मैंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा दिया है कि अगर कोई तुम्हें लालच देता है, तो मना मत करना। पैसे लेते हुए स्टिंग बना लेना और फिर इसे सार्वजनिक कर देना। बता दें कि अरविंद केजरीवाल अपनी कई जनसभाओं में मतदाओं से भी यह कहते रहे हैं कि कोई पैसे दे तो मना मत करना। पैसे सबसे लेना, लेकिन वोट इमानदार उम्मीदवार को ही देना। हालांकि केजरीवाल को अपने इस बयान पर चुनाव आयोग से फटकार भी लग चुकी है।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि विपक्षी पार्टियां पिछली बार कि तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनके उम्मीदवारों का फिर फर्जी स्टिंग ला सकती है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने अगर कुछ गलत किया ही नहीं है, तो वे डर क्यों रहे हैं।
Comments are closed.