मिसीसागा मेयर ने भी लगाई अपनी वेतन वृद्धि पर रोक

बरैंपटन : मिसीसागा मेयर करौबी बजट कमेटी मीटिंग में आने वाले चार सालों में अपने वेतन के बढऩे पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि कौंसिल प्रतिफल बाई-लॉ में आटोमैटिक आर्थिक समझौते अधीन कौंसिल ने उसकी विनती का समर्थन किया। मेयर करौबी ने कहा कि मिसीसागा के मेयर के रूप में काम करना बड़ा ही सम्मानजनक रुतबा है तथा 2015 के बजट के बारे होने वाली सलाह में उदाहरण के रूप में बजट वह अपने आपम से शुरू करती है।
सिटी ऑफ मिसीसागा के लिए लगातार बजटों व आवश्यकताओं के लिए फंड सुरक्षित रखने की योजना को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें 20 जनवरी 2015 को कौंसिल के मैंबरों को इस बारे में लिखा कि वह अपना वेतन 2014 के वेतन बराबर ही रखना चाहिए तथा आने वाले चार साल के कॉल दौरान भी यह वेतन 2014 के वेतन समान ही रहेगा।
हम टैक्सपेयर के मेहनत से कमाए डॉलर को ध्यान में रख कर बजट तैयार करेंगे तथा सिटी के लिए पहल के आधार पर काम के लिए निवेश आरक्षित रखेंगे, जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट नैटवर्क की कम्यूनिटी सैंटरों के लिए सेवाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मिसीसागा के लोगों के लिए कौंसिल से मिल कर काम करने के लिए तथा बढिय़ा परिणामों के लिए वह काम करने के लिए तैयार हैं।

 

 

You might also like

Comments are closed.