टिम होरटनस के हैड क्वार्टर व रीजनल कार्यालयों में कर्मचारियों की छंटनी
टोरांटो : टिम होरटनस व बर्गर किंग विलीनता के समझौते के बाद अब टिम होरटन द्वारा हैड क्वार्टर व रीजनल कार्यालय की लेय-ऑफ की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस डील में रैस्टोरैंट चेन ने अपना नाम बदल कर रैस्टोरैंट बरैंड इंटरनैशनल रख लिया था। कंपनी द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई है, पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि इससे कितने रोजगार प्रभावित होंगे।
कार्पोरेट अफेयर के उप प्रधान अलैगजैंडर सईगल ने कहा कि हमें कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे, क्योंकि कंपनी को आगे उन्नति के मौको के लिए अपने आपको को तैयार रखना है। उन्होंने कहा कि हम सभी मुलाजिमों द्वारा किए जाने वाले कार्यों व सहयोग की कामना करते हैं तथा जाने वाले मुलाजिमों के लिए सम्मान सहित बढिय़ा व लंबे सैवरेंस पैकेज, स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य सेवाएं दी जा रही हैं।
फैडरल सरकार द्वारा दिसम्बर माह ब्राजील की निवेश चेन 3जी कैपिटल को टिम होरटन ने 12.5 बिलियन डॉलर में खरीदने की अनुमति दी गई थी। बर्गर किंग को भी इस कंपनी द्वारा ही चलाया जाता है। टिम होरटन के एगजैक्टिवों को उस समय तुरंत पद छोडऩे पड़े थे तथा बर्गर किंग के सी.ई.ओ. डेनियल सकवारटज को विलीन हुई चेन का प्रमुख बनाया गया था।
Comments are closed.