ड्रग विरोधी विज्ञापनों पर सरकार ने खर्चे 7 मिलियन डॉलर
टोरांटो : नए आंकड़ों के अनुसार कंजरवेटिव सरकार ने 12 सप्ताह के ड्रग विरोधी एडवरटाईजिंग अभियान पर 7 मिलियन डॉलस से अधिक राशि खर्च की है। यह राशि हैल्थ कैनेडा द्वारा खर्ची जाती एडवरटाईजिंग राशि व अन्य सभी प्राग्रामों के वर्ष 2013-14 से कहीं अधिक है।
लिबरल मैंबर पार्लियामैंअ सकॉट सिंमस द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सरकार ने बताया कि मैरोवाना व परिसकरिपशन ड्रग के प्रति नौजवारों में जागरूकता पैदा करने के लिए एडवरटाइजिंग अभियान पर 70,26,822 डॉलर का खर्च आ है। इस अभियान में अभिभावकों तक संदेश पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था।
इस एडवरटाइजिंग को हैल्थ कैनेडा द्वारा टैक्स पेयर के डॉलरों से टैलीविजन, इंटरनैट व रेडिया पर चलाई जा रही एडवरटाईजिंग के बराबर चलाया गया तथा इसके निशाने पर लिबरल नेता जस्टिन टरूडो को रखा गया, जिसने मैरोवाना को कानूनी तौर पर उपलब्ध करवाने का वायदा किया है। यह सारी एडवरटाइजिंग का खर्चा कंजरवेटिव पार्टी द्वारा किया गया।
सरकार द्वारा 7 मिलियन डॉलर मैरोवाना विरोधी एडवरटाइजिंग के खर्चे ने हैल्थ कैनेडा द्वारा खर्चे गए 5.2 मिलियन डॉलर की पिछले साल की एडवरटाइजिंग को मात दे दी है। हैल्थ कैनेडा द्वारा फूड सेफ्टी, इमुनाइजेशन, ड्रग के बुरे प्रभाव व कैनेडियनों की सुरक्षा जैसे मसलों पर 5 मिलियन डॉलर एडवरटाईजिंग करने पर खर्चा जाता है। हैल्थ कैनेडा द्वारा पिछले साल तीन नैशनल मैडीकल आर्गेनाइजेशनों से संपर्क किया गया था, ताकि ड्रग विरोधी एडवरटाइजिंग अभियान को लाया जा सके। पर इन संस्थाओं द्वारा इसे मंजूरी नहीं दी गई थी तथा इसका कारण इस एडवरटाइजिंग से राजनीतिक मामलों से जुड़ा होना बताया गया था तथा इन कारणों से इससे सहयोग नहीं किया जा सकता था।
Comments are closed.