विनीपैग शहर में पानी उबाल कर पीने की चेतावनी की गई जारी
विनीपैग : मंगलवार को विनीपैग शहर में पानी उबाल कर पीने की चेतावनी जारी की गई। यह चेतावनी म्यूनिसिपल वाटर सप्लाई के सैंपलों की रूटीन चैकिंग के दौरान सैंपलों में एक खतरनाक बैक्टीरिया के मौजूद होने के बाद दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 6 सैंपलों में बहुत ही कम मात्रा में ई-कोली नाम के बैक्टीरिया व कैलीफोर्म मिले हैं, जिसके बाद 7,00,000 की आबादी वाले विनीपैग में यह चेतावनी जारी की गई।
मंगलवार को एक न्यूज कांफ्रैंस के दौरान मेयर ब्राऊन बॉयमैन ने कहा कि यह चेतावनी मात्र सतर्कता के तौर पर जारी की गई है। विनीपैग रीजनल हैल्थ अथारिटी द्वारा पहले यह चेतावनी सिर्फ शहर के ईस्ट एंड पर स्थित रैड रीवर के साथ लगते क्षेत्रों के लिए जारी करने की सलाह दी गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी इन्फैकशन का मामला सामने नहीं आया है, पर प्रशासन द्वारा इस इन्फैकशन से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
Comments are closed.