न्यू कंजरवेटिव एंटी टैरर बिल से बहुत सर्तक होकर काम करने की आवश्यकता है : जेसन कैनी

ओटावा : कंजरवेटिव कैबिनेट मिनिस्टर जेसन कैरी ने आतंकवादी विरोधी कानून में वृद्धि करने संबंधी पेश किए जाने वाले बिल के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि धाॢमक भावनाओं के जायज दिखावे व भडक़ाऊ आतंकवादी गतिविधियों में एक बहुत ही बारीक लकीर होती है। शुक्रवार को आतंकवादी विरोधी बिल को पेश करते हुए सरकार को इस लकीर पर बहुत ही सर्तक होकर चलने की आवश्यकता है। पिछले वर्ष देश में हुए दो हमलों के बाद एक लंबे अंतराल पश्चात यह बिल सामने आया है। इन हमलों को सरकारी तौर पर आतंकवादी हमले करार दिया गया था। हालांकि मौजूदा कानून अधीन भी सरकार के पास ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध बनती कार्रवाई करने की पूरी शक्ति प्राप्त है, पर नया बिल आगे आने वाले समय में ऐसे हालातों को बनने से रोकने में सहायक होगा, जिनके कारण इन हमलों को अंजाम दिया जा सका है।
मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान कैनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार के राजनीतिक व धार्मिक विचारों के प्रगटावे को नाजायज या गैर-कानूनी साबित करना नहीं है। इन विचारों के अधीन कुछ शक्तियां दरारें डालने का कार्य कर रही हैं तथा हमारा काम कानूनी सहायता से इन ताकतों को कामबया होने से रोकना है।

You might also like

Comments are closed.