कैनेडा में इंटरनैट प्रयोग करने के बारे में 2015 का सर्वेक्षण रीलीज

  • 63 प्रतिशत लोग इंटरनैट का प्रयोग करके दुखी हो गए
  • 5 प्रतिशत लोग शौचालयों में ही स्मार्टफोन व टैबलेट लेकर जाते हैं
  • 51 प्रतिशत अपने दोस्त मित्रों के सोशल मीडिया पर बातचीत करके खुशी महसूस करते हैं

कैनेडा : यहां 3 हजार लोगों पर किए गए सालाना इंटरनैट सर्वेक्षण के दौरान पता लगा है कि यहां के 63 प्रतिशत लोग इंटरनैट पर काम करके बहुत ही दुखी हो चुके हैं, जबकि 51 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो इंटरनैट पर ही अपने दोस्तों से बातचीत करके खुशी महसूस करते हैं। यह वह लोग है, जो आम जिंदगी में अपने दोस्तों से बातचीत नहीं कर सकते। 63 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह इंटरनैट पर मेल चैकिंग, वैबसाईट तैयार करने व अन्य सोशल मीडिया पर कार्य करके बहुत ही थक चुके हैं। यह सर्वेक्षण वैबसाईट बरोबर व प्रोडक्टिविटी एप्लीमेशन में माहिर स्टाप प्रोकसटीनेटिंग ने अंदाजाना तौर पर किया है। इस सर्वेक्षण में पता लगा है कि एक साल पहले लोग अपने दोस्तों व मित्रों से इंटरनैट पर बातचीत करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते थे। वह सोशल मीडिया, फेसबुक, वटसअप आदि का ज्यादा उपयोग करते थे। 51 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वह सोशल मीडिया द्वारा ही अपने दोस्तों से संपर्क में रहते हैं। यह संख्या पिछले साल से सिर्फ 4 प्रतिशत ही बढ़ी है। 58 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह इंटरनैट या अन्य सोशल मीडिया का उपयोग अपने घरों में कामकाज करने के लिए करते हैं। यह संख्या पिछले साल से सिर्फ 3 प्रतिशत बढ़ी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसा करके थक भी चुके हैं। 63 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह इंटरनैट पर काम करके पूरी तरह थक चुके हैं। 33 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह इंटरनैट पर किताबें, लेख, सभ्याचार व इंटरनैट वीडियो वैबसाईट देखते हैं। यह संख्या पिछले साल इससे 3 प्रतिशत कम थी। 5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह शौचालय में जाने के समय भी अपना स्मार्टफोन व टैबलेट साथ रखते हैं तथा कोई न कोई टैलीविजन प्रोग्राम या फिर कोई काम करते हैं। उनका कहना है कि वह इंटरनैट के बिना नहीं रह सकते। 39 प्रतिशत लोगों ने माना है कि वह अपने बच्चों के इंटरनैट प्रयोग करने से परेशान हैं, क्योंकि यह बात की कोई जानकारी नहीं कि वह इंटरनैट पर क्या काम करते हैं। यह दर पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत अधिक है।

You might also like

Comments are closed.