कुछ पत्रकार गलियारों में घुस कर दलाली करते थे: गोपाल राय
नई दिल्ली: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य सचिवालय में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी है। ‘आप’ नेता गोपाल राय मीडिया पर लगी इस पाबंदी को जायज ठहरा रहे हैं। इससे पहले ‘आप’ की 49 दिनों की सरकार ने भी पत्रकारों से ऐसा ही सलूक किया था।
गोपाल राय से जब मीडिया पर लगाई गई पाबंदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो गलियारों में घुस कर दलाली करते थे। इनको अब दिक्कत हो रही है। दलाली के धंधे को सचिवालय में बंद करेंगे।’
उधर केजरीवाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब मीडिया ने इस मामले में सफाई चाही तो वे खफा होकर वहां से चले गए। सोमवार शाम आप कैबिनेट की पहली बैठक रखी गई थी। मीडिया के फोटोग्राफर बैठक के फोटो लेना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। उन्हें कहा गया कि वह प्रेस ब्रीफिंग रूम में ही बैठे रहें जहां उन्हें बैठक की जानकारी दे दी जाएगी। इससे मीडियाकर्मी भड़क गए।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की पिछली 49 दिनों की सरकार ने भी पत्रकारों से ऐसा ही सलूक किया गया था। पहली सरकार में माना जा सकता है कि उन्हें अनुभव नहीं था, लेकिन नई सरकार के भी वैसे ही रुख की मीडिया ने आलोचना की है।
Comments are closed.