‘भाजपा ने नेता विपक्ष के पद के लिए विजेंद्र गुप्ता को चुना’
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) चाहती है कि दिल्ली विधानसभा में उसे ‘नेता विपक्ष’ का पद मिले। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने बताया कि उन्होंने रोहिणी से विधायक विजेंन्द्र गुप्ता को विपक्ष का नेता पद के लिए चुना है।
प्रभात झा से जब पूछा गया कि दिल्ली विधानसभा में उनके तीन विधायकों की क्या भूमिका होगी, तो उन्होंने कहा कि वे हमारे ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं। उधर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह विधानसभा में नेता विपक्ष के पद की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
हालांकि इससे पहले विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि वह आम आदमी पार्टी से विपक्ष के नेता का पद नहीं मांगेंगे। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस बार भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा सिर्फ तीन पर ही जीत दर्ज कर पाई। किसी भी पार्टी को विपक्ष के नेता का पद तभी मिलता है, जब उसने कम से कम 10 फीसदी सीटें जीती हों। ऐसे में यह आम आदमी पार्टी की इच्छा पर निर्भर करता है कि वो भाजपा को नेता विपक्ष का पद दे या नहीं।
जब आम आदमी पार्टी से पूछा गया कि क्या वे भाजपा को नेता विपक्ष का पद देने के इच्छुक हैं, तो उन्होंने कहा कि पहले उन्हें इसकी मांग तो करने दीजिए। हालांकि आम आदमी पार्टी से जुड़े कवि कुमार विश्वास का कहना था कि यदि भाजपा की सीटें सात से भी कम आती हैं, तो भी उन्हें नेता विपक्ष का पद दिया जाएगा, क्योंकि इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है।
Comments are closed.