झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा सहित अन्य 7 लोगों को मिली जमानत
नई दिल्ली। कोल ब्लॉक आवंटन के घोटाले को आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को स्पेशल कोर्ट ने जमानत दे दी है। हालांकि सीबीआइ ने मधु कोड़ा की जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया था और आशंका जताई थी कि कोड़ा को अगर जमानत मिलती है, तो इस केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है।
कोर्ट ने सीबीआइ की दलीलों को मानने से इन्कार करते हुए कोड़ा को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी और देश छोड़कर न जाने का आदेश दिया। कोड़ा के अलावा पूर्व कोयला सचिन एचसी गुप्ता और झारखंड के पूर्व सचिव अशोक कुमार बसु सहित अन्य 7 लोगों को भी जमानत दी है।
आपको बात दें कि मधु कोड़ा को सीबीआइ ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले में अपने चार्ज शीट में अभियुक्त बनाया है। सीबीआइ ने कोड़ा पर आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है। सीबीआइ की चार्ज शीट में कोड़ा के अलावा झारखंड के मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु और अन्य छह लोगों को शामिल किया है।
Comments are closed.