मोदी को सूट गिफ्ट करने वाले एनआरआइ ने किया ये नया खुलासा
नई दिल्ली। करीब एक महीने पहले हमारे देश में 66वां गणतंत्र मनाया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई अमेरिकन राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अलावा एक और ऐसी घटना घटी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी और मीडिया ने भी उसे काफी तरजीह दी।
जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सूट की, जो उन्होंने बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान पहनी थी। इस सूट के कपड़े पर एम्बोएड्री द्वारा नरेंद्र मोदी का पूरा नाम लिखा गया है। इस सूट की कीमत दस लाख रूपए बताई जा रही है। जिसे लेकर सियासी गिलायारों में काफी चर्चाएं भी हुई थीं। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी ये एक मुद्दा बना था। लेकिन पीएम मोदी को ये सूट तोहफे में देने वाले ने इसकी कीमत पर उठ रहे सवाल को बकवास बताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सूट गुजरात के एनआरआई रमेशकुमार भीकाभाई विरानी ने तोहफे में दिया था। उन्होंने बताया कि जब मैं गुजरात में आयोजित क्रार्यक्रम ‘वाइब्रेंट गुजरात’ में शामिल होने के लिए आया था। तब मैंने ये सूट उन्हें तोहफे में दिया था।
भीका भाई ने बताया कि दरअसल 26 जनवरी को मेरे बेटे की शादी थी और मैं उसमें (शादी) मोदीजी को आमंत्रित करना चाहता। उन्हें न्योता देने के लिए मेरे बेटे समित विरानी ने ये सूझाव दिया कि क्यों न उन्हें उनकी नाम का एक सूट गिफ्त किया जाए।
भीकाभाई के मुताबिक, ‘वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के दौरान मैंने इस तोहफे के साथ उन्हें अपने बेटे की शादी में आने का न्यौता दिया। तब मोदीजी ने अपनी व्यस्तता के बारे में मुझे बताया और कहा कि मैं इस सूट को जरूर पहनूंगा। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उसके बाद मैं इस सूट को दान कर दूंगा।
सियासी पार्टियों द्वारा सूट की कीमत पर उठ रहे सवाल पर रमेश कुमार भीकाभाई विरानी ने बताया कि मेरे बेटे (समित विरानी) में इतनी हिम्मत नहीं कि वो इतनी कीमत (दस लाख) का सूट गिफ्ट करे। उन्होंने कहा कि मैं एक व्यवसायी हूं और मेरे लिये ये बहुत सम्मान की बात है कि उन्होंने (मोदी) मेरे तोहफे को स्वीकार किया और उसे पहना। उन्होंने ये भी कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि अब उस सूट का इस्तेमाल गंगा की सफाई के लिए किया जाएगा।
बता दें कि आज से सूरत में प्रधानमंत्री को मिले 455 तोहफों की नीलामी की जा रही है। इस नीलामी में इस सूट को भी शामिल किया गया है।
Comments are closed.