स्वाइन फ्लू का कहर जारी, मौत का आंकड़ा 600 पार
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लूका कहर जारी है। अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। मध्यप्रदेश में इस बीमारी से 76 लोगों की मौत हो चुकी है। सर्वाधिक प्रभावित राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 11 और मरीजों की मौत हो गई है।
राज्य में अब मृतकों की संख्या 176 तक पहुंच चुकी है।उधर, पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में भी स्वाइन फ्लू से पहली मौत की खबर है, जबकि छह नए केस सामने आए हैं।
इस साल गुजरात में भी स्वाइन फ्लू से 150 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में 58, तेलंगाना में 46 और पंजाब में 25 लोग स्वाइन फ्लू से मारे गए हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों में मृतकों का अनुपात सबसे ज्यादा पंजाब में रहा है, जहां 68 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई और उनमें से 25 को बचाया नहीं जा सका।
साढ़े आठ हजार मामले
इस साल पूरे देश में स्वाइन फ्लू के अब तक करीब साढ़े आठ हजार मामले सामने आ चुके हैं। हालात ये कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही इसकी दवाई और टीके की कमी है। ऐसे में देश के बाकी हिस्सों के हालात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
वैसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दावा करते हैं कि सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। दवाइयों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी उन्होंने बात की है और केंद्र का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
Comments are closed.