ममता को नीतीश की बधाई, एक तीर से साधे दो निशाने

पटना । जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उपचुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी है। ममता की पार्टी तृृणमूल कांग्रेस ने एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की है। नीतीश कुमार ने ममता को फोनकर उन्हें बधाई दी।

हाल ही ममता ने बिहार में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर नीतीश कुमार से बात की थी। टीएमसी अधयक्ष ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि राज्य में भाजपा द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश के खिलाफ वह उनके साथ खड़ी हैं। राज्य में मांझी और नीतीश कुमार के बीच सत्ता के संघर्ष में भाजपा की भूमिका को लेकर नीतीश लगातार निशाना साध रहे हैं।शिवसेना ने भी राज्य में सियासी संकट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।नीतीश ने शिवसेना के बयान की प्रशंसा की है।

महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सत्ता की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि मांझी को भाजपा की शह मिली हुई है। भाजपा की यह नीति सही नहीं है। शिवसेना ने इस संकट को राजनीति का काला अध्याय बताया है। इस बीच रविवार देर रात बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नीतीश कुमार को भाजपा के षडयंत्र के खिलाफ अपना समर्थन देने की घोषणा की है। यही नहीं कांग्रेस, सीपीआई, समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों ने भी नीतीश कुमार को समर्थन देने का आश्वासन दिया है। बिहार संकट के चलते भाजपा विरोधी दलों को एक मंच पर आने का मौका मिला है।

नीतीश कुमार ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ये पार्टी अपने सहयोगियों पर अपने हिसाब से चलने का दबाव बनाती है। भाजपा के इस नए अवतार ने गठबंधन के सिद्धांतों को तिलांजली दे दी है।भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेयी के गठबंधन की राजनीति के मॉडल को इस पार्टी ने चकनाचूर कर दिया है।

You might also like

Comments are closed.