सुनंदा मामलाः मीडिया मेरे बारे में मनगढ़ंत कहानियां पेश कर रहाः थरूर
तिरुअनंतपुरम। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने सोमवार को मीडिया की जमकर आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले में चल रही जांच को लेकर मीडिया उनके बारे में मनगढ़ंत कहानियां और झूठ को पेश कर रहा है।
तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस पार्टी के सांसद थरूर ने सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट्स में कहा है कि मेरे बारे में मीडिया के झूठ ने खासकर केरल के चैनलों पर घृणा उत्पन्न कर दिया। बगैर किसी आधार के पुलिस सूत्रों का हवाला देकर मनगढ़ंत कहानियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश को बेहतर एवं और ईमानदार पत्रकारिता की जरूरत है न कि ऐसे झूठे पहले की जो खबरों को इस तरह से प्रसारित या प्रकाशित करे कि गुदगुदाए और टीआरपी बढ़ाए। दुखद यह है कि हम लोगों ने अपने प्रेस की आजादी भी कम कर दी है। यह बात उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कही है।
इस ट्वीट में एक पोस्टर दिखाया गया है जिस पर लिखा है -‘सावधान! मीडिया वास्तविकता की झलक नहीं ।’ ऐसी खबरें हैं कि नई दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआइटी) द्वारा पूछे गए कई सवालों के उचित उत्तर नहीं देने पर थरूर को चेतावनी दी है। थरूर ने इससे पहले जोर देकर कहा कि यदि ऐसा कोई मुद्दा है तो उन्हें मीडिया में जाने से पहले मुझे बताना चाहिए था। इस तरह की तमाम खबरें आधारहीन हैं क्योंकि मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं।
दिल्ली से बाहर जाने के लिए एसआइटी से विशेष अनुमति लेकर थरूर पांच दिन की यात्रा पर शुक्रवार से तिरुअनंतपुरम में हैं। पुलिस ने उन्हें बता दिया है कि वे बगैर इजाजत नई दिल्ली के बाहर नहीं जाएं। थरूर ने ट्वीट किया है, संप्रग सरकार के जमाने में वर्ष 2009-10 मीडिया द्वारा मेरे हर शब्द या ट्वीट को लेकर पैदा किए गए मनगढ़त विवाद का स्वाद चखा था।
Comments are closed.