आतंकवाद संबंधी बिल सी-51 के विरुद्ध कैलगरी में रोष प्रदर्शन

कैलगरी : संघीय सरकार द्वारा जनवरी के अंत में आतंकवाद के विरुद्ध लाए गए बिल सी-51 का जबरदस्त विरोध हो रहा है। देश भर में इस बिल के विरुद्ध प्रदर्शन किए गए। ऐसा ही एक प्रदर्शन कैलगरी शहर के इलाका डाऊन टाऊन में कैलगरी के नगर पालिका कार्यालय के सामने हुआ। जिसमें सैंकड़े लोगों ने हिस्सा लिया। नगर पालिका के कार्याल्य के बाहर एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने बिल द बिल जैसे नारे लगाए। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विवादिक बिल के कानून बन जाने से सी.एस.आई.एस. व आर.सी.एम.पी. को बहुत शक्तियां मिल जाएंगी, जिससे मानवीय अधिकारों की उल्लंघना होगी। बिल विरोधी एक कार्यकत्र्ता पैगी आसकिन ने कहा कि सभी कैनेडियनों के अधिकार पहले जैसे हैं। यह बिल नागरिकों की आजादी व राजनीतिक विरोध के अधिकार पर हमला है। प्रोटैस्ट कैनेडा के नेता स्टीव मुस्तफा ने कहा कि उनकी संस्था इस घिनौने बिल के विरुद्ध लोगों को एकजुट कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बिल कैनेडियनों के अधिकारों पर हमला है, यदि आपके विचार सरकार से मेल नहीं खाते तो आपके ऊपर आतंकवादी का ठप्पा लगाया जा सकता है। मुस्तफा के अनुसार देश में आतंकवादी कार्रवाईयों की तुलना में जानवरों के हमलों में ज्यादा लोगों की जानें जाती हैं। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि पूरा कैनेडा एकजुट है। वह बिल को वापस लेने के लिए मजबूर कर देंगे। वर्णनीय है कि कंजरवेटिव सरकार का कहना है कि देश में बढ़े आतंकवाद के खतरे के कारण मौजूदा कानून में खामियां दूर करने के लिए नया कानून जरूरी है इसलिए यह बिल लाया गया है।

You might also like

Comments are closed.