इराक में कैनेडा के फौजी मिशन की अवधि बढ़ाना जरूरी : हार्पर
टोरांटो : कैनेडा के प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा है कि इराक व सीरिया में आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए शुरू किए गए फौजी मिशन की अवधि में वृद्धि व क्षेत्र में मिशन का घेरा बड़ा करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह इस बारे अधिक विस्तार जारी किया जाएगा तथा पार्लियामैंट में प्रस्ताव लाया जाएगा। अक्तूबर 2014 में उत्तरी इराक में कैनेडा केफौजी जवान व एयरफोर्स के जहाज भेजे गए थे, ता कि आई.एस.आई. को कमजोर किया जा सके। कैनेडा के विदेश मंत्री रॉब निकोलसन व रक्षा मंत्री जेसन कैनी ने कहा कि आई.एस.आई.एस. के खतरे से बचाव के लिए फौज के इराक व सीरिया मिशन को जारी रखे जाने की आवश्यकता है।
Comments are closed.