एलबर्टा ने 14 हजार नौकरियां गवाईं

कैलगरी : कैनेडा द्वार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार तेल की कीमतों में हो रही गिरावट ने एलबर्टा की लेबर मार्किट को बहुत प्रभावित किया है। इस कारण फरवरी माह में 14 हजार नौकरियों में कमी आई है। इस प्रकार सितम्बर 2011 के बाद बेरोजगारी की दर 0.8 प्रतिशत से बढ़ कर 5.3 प्रतिशत तक पहुंच गई है। फैडरल एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा कि रोजगार का ज्यादातर नुक्सान उद्योगों में हुआ है, पर प्राकृतिक क्षेत्र में ही पिछले माह 7000 पद स्थापित किए गए हैं। सितम्बर 2014 में यह अपने उत्तर स्तर से नीचे आई है तथ इस सैक्टर में 20 हजार नौकरियों में कमी आई है, जो 11 प्रतिशत है। पर कैलगरी महानगरी क्षेत्र में 0.3 प्रतिशत की दर से 2100 नौकरियों में वृद्धि हुई है। सालाना आधार पर कैलगरी क्षेत्र में 3.3 प्रतिशत की दर से 26,100 नौकरियों में वृद्धि हुई है। साल दर साल एलबर्टा में 1.6 प्रतिशत की दर से 36,700 नई नौकरियां पैदा की जा रही हैं। ए.टी.बी. फाइनैंशियल के मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा कि कुछ समय से इस उम्मीद में गिरावट आई है।

You might also like

Comments are closed.