डा. रघुबीर सिंह बैंस को कैनेडा में प्रधान मंत्री वालंटियर अवार्ड
टोरांटो : प्रसिद्ध समाजसेवी मल्टी मीडिया सिख विश्वकोष के निर्माता विद्वान डा. रघुबीर सिंह बैंस को एक प्रभावशाली समागम के दौरान विश्वस्तरीय सामाजिक सेवाओं व एड्ज विरोधी जागरूकता पैदा करने के लिए कैनेडा के प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर द्वार प्राईम मिनिस्टर अवार्ड ऑफ कम्यूनिटी लीडरशिप से सम्मानित किया गया है। कैनेडा में यह अवार्ड प्राप्त करने वाले डा. बैंस भारतीय मूल के पहले समाजसेवी व नशों के थैरेपिस्ट हैं। टोरांटो के निकट मिसीसागा में हुए समागम के दौरान मंच से प्रमाण पत्र पढ़ते हुए बताया गया कि यह पुरस्कार डा. बैंस द्वारा नौजवान पीढ़ी को नशों, वैश्यावृत्ति, भ्रूण हत्या व एड्स जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में जागरूक करने, जरूरतमंद बुजुर्गों की सेवा करने, विश्व शांति की बहाली के लिए की गई सामाजिक सेवाओं के बदले में प्रदान किया गया। कैनेडा में ब्रिटिश कोलम्बिया के वासी डा. बैंस को अब तक तकरीबन 20 दर्जन स्थानीय, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। वह जिला होशियारपुर के गांव माणकढेरी से हैं।
Comments are closed.