कैनेडा के तीन पंजाबियों के आपराधिक पृष्ठभूमि संबंधी पुलिस द्वारा लोगों को चेतावनी

वैनकुवर : आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण सुर्खियों में आए तीन पंजाबी नौजवानों के बारे एबटसफोर्ड पुलिस ने लोगों को सूचित किया है। सारजैंट विनिट ने नागरिकों के नाम जारी चेतावनी में कहा है कि 27 वर्षीय संदीप सिद्धू, 25 वर्षीय जिम्मी संधू व 27 वर्षीय गुरविंदर ग्रेवाल पिछले कुछ समय से शहर में हिंसा, गैंगों व हथियारों के मामले में जुड़े हुए हैं। पुलिस की जानकारी के अनुसार सार्दन ड्राइवर व होली स्ट्रीट स्थित हिंसक घटनाओं सहित ड्रग, गिरोह ङ्क्षहसा व अपहरण की घटनाओं में उक्त युवकों का संबंध है। जिम्मी संधू पर पुलिस ने गैर-कानूनी हथियार रखने के अलावा अन्य चार्ज भी लगाए हैं, जबकि ग्रेवाल के ऊपर कुछ दोष साबित हो चुके हैं। संदीप सिद्धू पर भी पुलिस द्वारा कई चार्ज लगाए गए हैं। पुलिस ने अभिभावकों को अपील की है कि वह नौजवानों को गैंगों व हिंसा से रोकने के लिए प्रशासन को सहयोग दें।

 

You might also like

Comments are closed.