लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कड़े कानून बनाने के हक में विधायक मोए हैनरी

कैलगरी : एलबर्टा के विधायक राजनीतिक स्पोकटर्म के हर तरफ लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कड़े कानून बनाने के पक्ष में हैं। कैलगरी ईस्ट के विधायक मोए हैनरी ने अपनी प्राइवेट मैंबर बिल की दूसरी रीडिंग में बिल 204 ट्रैफिक सेफ्टी (लापरवाही से गाड़ी चलाना डिमैरिट) शोध एक्ट जिसमें एलबर्टा के 172 डॉलर के जुर्माने को बढ़ा कर 250 डॉलर करने व साथ ही 3 डिमैरिट प्वाइंट की वृद्धि की गई है। हैनरी ने इस बारे में बात की कि किस प्रकार स्मार्ट फोन जी.पी.आर.एस. व आई.पैड्स लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण बनते हैं। अंतर्राष्ट्रीय खोज की कोशिश अनुसार 20 से 30 प्रतिशत हादसे लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण होते हैं।

You might also like

Comments are closed.