जॉब ऑफर की प्रक्रियार पर विचार-विमर्श जल्द : रोजगार मंत्री

* कैनेडा में विदेशी विद्यार्थियों के पक्के होने का मामला
टोरांटो : कैनेडा में पक्के होने के लिए विदेशी विद्यार्थियों को पेश आने वाली मुश्किलों के बारे में देश के रोजगार व सामाजिक विकास मंत्री पीयर पोलिवर ने कहा है कि जॉब ऑफर की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

टोरांटो में बीते दिन ‘अजीतÓ के इस पत्रकार से एक विशेष मुलाकात करते हुए केंद्रीय मंत्री पोलिवर ने कहा कि विदेशों से कैनेडा में पढ़ाई करने व पक्के होने की उम्मीद से आने वाले विद्यार्थियों को मुश्किलों से जूझने के लिए अकेला नहीं छोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि विदेशों से शिक्षा ग्रहण करके कैनेडा आने वाले प्रवासियों की डिग्री व डिप्लोमा की मान्यता का सिस्टम तेज कर दिया गया है तथा एक साल के समय में मान्यता के लिए हां या न कर दी जाती है। मंत्री ने यह भी बताया कि कैनेडा में नौकरी शुरू करने के लिए प्रवासियों को आवश्यक जॉब स्किलज़ का प्रशिक्षण देने के लिए उनके मंत्रालय द्वारा सहायता की जाती है। जब उनका ध्यान विदेशी विद्यार्थियों को पक्के होने के समय जॉब ऑफर की शर्त पूरी करने में आ रही बड़ी मुश्किल की ओर दिलाया गया तो उन्होंने यह मुद्दा ध्यान में लाने के लिए इस पत्रकार का धन्यवाद किया तथा कहा कि वह विद्यार्थियों की इमिग्रेशन के लिए आवश्यक जॉब ऑफर की प्रक्रिया पर पहल के आधार पर विचार करेंगे ताकि योग्यता वाले विद्यार्थी नाराज हो कर कैनेडा से अपने देशों की ओर लौटने के लिए मजबूर न हों। ज्ञात रहे कि 1 जनवरी 2015 से कैनेडा के एक्सप्रैस एंट्री सिस्टम में अप्लाई करने के समय कैनेडा में पढ़ाई पूरी कर चुके विदेशी विद्यार्थियों के पास रोजगार मंत्रालय की तकदीकशुदा जॉब ऑफर होनी चाहिए, पर बहुत सारे क्षेत्रों में काम करते विद्यार्थियों के लिए उचित जॉब ऑफर नहीं मिलता तथा एजेंट यह शर्त किसी प्रकार पूरी करने के लिए उनसे बड़ी रकम की मांग करते हैं।

You might also like

Comments are closed.